Posts

Showing posts from January, 2018

Journey to Bhagalpur

Yesterday I left my home to attend my cousin's marrige ceremony . The marrige ceremony is to be celebrated at Bhagalpur. For this i booked my ticket at Daltonganj Railway station reservation counter.There is a ticket of Palamu Exepress for Daltonganj to Patna and another  ticket for patna to Bhagalpur(Naugachia). I travelled comfortably between Daltonganj to Patna.But from Patna to bhagalpur is totally uncomfortable . The journey became uncomfortable just because of mismanagement of Railway Department . There was a reserved ticket . My first job was to find my bearth when train reached at platform. But there were not any bearth name on train compartment . Sometimes clock runs fast when your train stands on platform and you are about to find your beath and sit. My clock was on its full speed perhaps it was challenging to Usan Bolt.I was frustrated and was looking here and there at train to find out bearth but failed . Finally i chose a sit in a general bearth . After sometime When...
नया साल के नाम सुनते ही हमारे जीवन में उमंगो की बौछार आ जाती है।ऐसा लगता है जैसे मानो काले -भूरे बादल को चीरते हुए एक नई प्रकाश पुंज हमारे जीवन में प्रवेश करने वाली है।हम पुराने बातों को छोड़ एक नई उमंगों के साथ,एक नई रास्तों की ओर निकल पड़ने की होड़ हममें आ गयी हो। इसी होड़ के बीच हम नए साल का जश्न मनाने के लिए पिकनिक और पार्टी पर विशेष ध्यान देते है। इन उमंगों के उत्साह में हम कभी-कभी अपने जीवन के लक्ष्यों को पूर्ण करने वाले उद्देश्यों दे भटक जाते है।और हम अपने लक्ष्य को पूर्ण नहीं कर पाते है।क्या हम ऐसा नहीं कर सकते है पिछले वर्ष क्या कुछ किये इसपर एक बार चिंतन करे? उन तत्त्वों को जानने की कोशिश करे,उनकी एक सूची बनाये जो हमारे जीवन को सकारात्मक तथा नकारात्मक ऊर्जा प्रदान की हो।इस सूची के माध्यम से  हमारे लक्ष्य को पूर्ण करने में जो भी उद्देश्य को प्रभावित किये उनका हम समीक्षा करें।इससे यह फायदा होगा कि क्या हम लक्ष्यों से भटक तो नहीं रहे है?वे कौन -कौन से तत्व है जो हमारे जीवन को प्रभावित करते है?उन तत्त्वों के प्रति हमारी क्या सोच है?उन पर पर हम कैसे जीत हासिल कर सकते है, इसपर ह...
Wanting to hugg u tight Kissing your lip with no shy  Closing my eyes  Having the warmth body of life Gentle rub my hand on  Your hair and shoulder Which does not go easier... Dreaming about this day  To come close to you as  A bond of sand in clay. Want to enter in your soul It's my conscience call. Come more close my dear There wud not be space of fear Let the moment be precious As this period is auspicious. The'r is Cool breeze in atmosphere Your presence making warmer The warmth of our breath  Being both of us heat.
उनकी यादों को पूरा करने वाली एक ख्वाब हो तुम, टूटी हुई उम्मीदों का एक आस हो तुम। उनके बिना जिंदगी तो जैसे बेगाना सा था, मानो अब लगता है एक नई जीवन का एहसास हो तुम। ये नई जीवन भी एक आंधी का इंतजार करती है। जो कभी भी इसे अपने अघोष में इसे लेले। मैने अपने हसरत बढा ली थी तुमसे मिलने के बाद ‌मैंने पूछा ही नही कि तेरी रजा क्या है। सपने की मोती को मैं पिरोता गया एक नई ख्वाब का माला बनाता गया मगर धागे से पूछा ही नही कि तेरी रजा क्या है? जीवन का डगर मैं बनाने लगा इसे नई यादों के साथ सजाने लगा किसी के साथ को अपना बनाने लगा मगर पूछा नहीं तेरी रजा क्या है?