Posts

Showing posts from May, 2018

For the first time..

My heart says this story For the first time, The desire of love For the first time... Being unconscious For the first time, Heard about this as it is first love, Every moment has changed As you follow in my soul The meaningless words are Being the sense now, It is nothing , it's only Love's sunshine. As you come in my curve, For the first time....

अब तो जीना है आपकी यादों के साथ

जब आंखों में किसी की याद होती है तो निंद कहा से आती है, मालूम है मुझे की ये इश्क़ नही है कभी न पूरी हो ऐसा ही एक ख्वाब है। बारिस की बूंदे के साथ एक नई आस आयी है शायद तुझे भी किसी की याद आयी हो ऐसी दिल से एक आवाज आई है। ये हवाएं बूंदों के साथ मिलकर वादियों में एक ताजगी लायी है ये ताजगी भी दिल को सुकून नही देगी, क्योंकि इसे बस तेरी जरूरत है। हे परवरदिगार! मुझे माफ कर मैं उनको नहीं, उनके यादों को चाहने लगा हूँ। इन्ही जजबातों के साथ जीने लग गया हूँ।

बना हूँ मैं शायर करके प्यार

इश्क़ अक्सर लोगो को शायर बना देता है, तो भाई हम कैसे पीछे रह सकते है लो हम भी शायर बन जाते है ओर करते है इजहार , हो गई है तुमसे प्यार ।।। जब से मिला हु तुमसे , कैसे कहूँ इस  दिल की क्या आलम है, हम तो यही है, मगर दिल तेरे यादों के साथ है। सुबह का सुनहली धूप मे बस तेरा इंतेज़ार है। हाथ थामे चलू तेरा बस ऐसी एक जज्बात है। किसी असीमित राहों में साथ निकल पडूँ मैं तेरा उंगुलियों में उलझाए अपनी हाथ असीमित बातों के सफर में बस तेरा हो साथ। सुनो ए रस्म रिवाजो वाले इस इश्क़ में न होगा कोई दीवार बना हूँ मैं शायर करके प्यार। बना हूँ मैं शायर करके प्यार।।।