अनजाने लोग
दोस्तों कभी -कभी आपके जीवन में कोई ऐसे लोग मिल जाते है जिसे आप चाह कर भी भुला नहीं पाते है। कोई अजनबी जिसे कभी आपने देखा भी न हो वो आपके अपने लगने लगते है । वे लोग बहुत ही कम समय में आपको एक नयी दिशा दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है । वे लोग आपके जीवन में एक नयी उमंग भर देते है ।इनसे मिलने के बाद जैसे आपके सारे अरमानो को पंख लग जाते है। उस गगन को छूने की मन में चाह जागने लगती है। जिंदगी में एक नयी आशा की लहर दौड़ आती है। आपके डगर में आने वाले बाधाओं से लड़ने के लिए आप मे एक नयी ऊर्जा का संचार भर देते है , और आपके जीवन की आकांक्षाओं को एक नयी रास्ते मिलने लग जाते है।आपके जीवन को पूर्ण बनाने में भरपूर सहयोग प्रदान करते है।मानो जैसे शरद की रात में ओस की बूंदें , कोमल पत्ते पर सफ़ेद मोती की चादर उढ़ाकर उस पत्ते की खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है। आपके जीवन भी उस ओस की बून्द की तरह चमचमाने लगती है । ऐसे लोग जो कभी आपके अनजाने हुआ करते थे वो भी आपके अपने लगने लगते है। ऐसे लोगो के लिए दिल से बस एक ही दुआ निकलती है ये लोग जहाँ भी रहे भगवान इनको सदा खुश रखे।
आपका दोस्त
आलोक कश्यप
आपका दोस्त
आलोक कश्यप
Comments
Post a Comment