Posts

Showing posts from 2018

नवरात्रि के सही मायने

लो भाई फेस्टिव सीज़न की शुरुआत हो गयी है।चाहे कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म का क्यों न हो  हर तबके के लोगो को इसका बेसब्री से इन्तेजार रहता है। बच्चे को नए नए कपड़े खरीद करने की खुशी तो बड़े को सरकारी छुट्टी और बोनस इस फेस्टिव को चार चांद लगाता है।इस फेस्टिव सीजन की शुरुआत तो नवरात्रि से ही हो जाती है,छट पूजा तक चलती रहती है। कभी कभी मन में ये सवाल भी आता है कि कोई भी व्यक्ति के जीवन मे उसके धर्म का क्या प्रभाव पड़ता है?इसपर मैं ज्यादा डिबेट तो नही करना चाहूंगा।पर इतना तो अवश्य है कि हम हिन्दू सनातन धर्म में जन्मे है इसका असर तो हमारे जीवन में अवश्य ही पड़ा है। बात करते है फेस्टिव सीजन के शुरुआत से,जिसमें माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। हर दिन हमें माँ के विभिन्न रूपों के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होता है।नौवे दिन नौ कन्याओं का पूजन किया जाता है।जो इस नवरात्रि पूजा को और भी स्पेशल बनाता है। यह परंपरा हमे उस भारतीय पूर्व वैदिक सभ्यता का दर्शन करता है जिसमें घोसा, लोपामुद्रा,गार्गी ने अपनी पहचान दिलायी। मगर उत्तर वैदिक काल के बाद से  महिलाओं पर अत्याचार होने शुरू ह...

be my heart's mistress.

Without you I am incomplete word Just read me I am your love You are my love of ocean, Let come together and dive in. My soul always takes your name. My life was scattered, After meeting you it accumulated Oh! My dear ...Come be coupled.. Your negligence ignites my heart, Gives relief by seeing you in sight Wanted my day and night with you Running myself being just left to you. Come and warm of my body.. As the ruby rays of sun warm the territory scalds to give relief from coldness. Come and be my heart's mistress.

Don't be in amour

Being in dilemma To live this moment or To  take me aside. What I do? Don't know any thing At this time... Oh my heart , be careful Don't be in amour... When my eyes met u The flood of images Comes in my mind... I loose my control in myself My heart beats only your sound. Oh my heart be careful, Just stop, don't be in amour... Your presence seduces me To hold you in arm, The thrust of heart Quench with your charm.. Oh my heart , be careful Don't be in amour... The sun shine glows ur skin cold breeze touches your capillus Makes my mind in amorous... Oh my heart , be careful Don't be in amour...

दिल की मशवरा

ख्वाबों का सफ़ीना,साहिल को ढूंढती है। मेरी रूह का हर तिनका तुझे याद करती है। रात की खामोशियों में ,धड़कता एक शोर है। मेरी काया, बुलाती तुझे अपनी ओर है। तेरी जिस्म का हर अंग,बनाये मुझे क्रेजी मलंग। दिल में लगी है आग ,जी भर के करूँ मैं प्यार, तेरी लबों में छीपी, मेरी रूहों के स्मित है, इसे अपने लबों से मिला ले, ये मेरी भी जिद है। यकीन है, ख़ुद से ज्यादा अपनी वफ़ा पर। महसूस करूँ तुझे, साँसों की हर एक श्वास पर। हर दुआ में माँगू तुझे, मगर ये कभी क़बूल नहीं होती, ख़ुदा भी नाराज है मुझसे,क्योंकि ख़ुदा माना है तुझे ही । मिले जो तेरा साथ मुझे तो, भूल दू सारा जहां, आपके कदमों में ला कर रख दु धरती आसमां, तू आजा मेरे यारा, ये दिल हुआ है आवारा, इसमें मेरी नहीं है मर्जी, ये दिल की है मशवरा।

सच्ची दोस्ती

आपकी मुस्कुराहट कितने ग़मों को दबाये है, आपकी आंखों में कितने सपने संजोये हुए हैं, सपनों के सागर में कस्ति बेहतहाश  है, फिर भी आपके चेहरे पे स्मित की आश है । आपकी ये ग़म ही आपकी ताकत है, आपको देख कर नही लगता है कि कितनी जज्बा है आप में, हो कितनी भी चुनौतियाँ क्यों नहीं, हो जाती हैं धराशायी आपके सामने। ये दुनिया मे मुसीबतों की कोई कमी नही है, मैंने तो जीने की चाह छोड़ दी थी, आपकी हौसला को देखा तो जीवन की रागिनी में एक धुन छिड़ी थी। मुझमे भी जीने की एक आश जगी है, क्योंकि... एक सच्ची दोस्ती भूतनी से हुई है।

तुम फिर कब मिलोगी?

हर पल साथ रहे तो भी कम लगे, हर आस बाट लू फिर भी प्यास रहे, पर आपको देख कर हम उलझ जाए, गहरी अनसुलझी बातोँ से हम डर जाए, और यही पूछने पर मजबूर हो जाये, कि तुम फिर कब मिलोगी? हर रास्ता घूम कर रुकु हर वक्त तुम्हे महसुस करू, खो जाऊ उसी मुस्कान के रास्तों पे बीते हर पल में अब यही सोच गुजरती है, कि तुम फिर कब मिलोगी? बेचैनियों दिल मे दबाये हुए,हर पल तुम्हें याद करु यादों के हर लम्हों में बस तेरी ही है आरजू हवाएँ के गुजरने पर हर पल तुम्हे अनुभव करु, रूह की हर एक अनुभव बस यही पूछती है, कि तुम फिर कब मिलोगी?

What I do?

This is the heart What I do ? When it's go beyond of it... I loose myself in you Can't sleep with ur retentions No any one can know My feelings ... It's shadow of memories Lays in my mind Will move with your Eye's lid... My hearts beat only for you What I do? It's not in my control What I do?

उम्मीदों का एक नया आसमाँ

ठंडी हवाओं में रात अकेली हैं, दिल मेरे साथ कर रही बकलोली है। नींद नही आ रही है, अपनी ओर उनको ढूंढ रही है।। एक वक्त हुआ करता था, पूरी रात उनसे बाते किया करता था, आज वो भी ऑनलाइन है, हम भी ऑनलाइन है, फिर भी हम खामोश है, दिल मे जज्बात दबाये हुए है। कभी हमारे भी दिन बहुरेंगे बस वक्त का इन्तेहाँ है।।। कोई हमसे भी अटूट प्यार करेगी, हमे अपने आंखों से दूर नही जाने देगी, करवटों में उनका साथ होगा। उम्मीदों का एक नया आसमाँ होगा।।।

For the first time..

My heart says this story For the first time, The desire of love For the first time... Being unconscious For the first time, Heard about this as it is first love, Every moment has changed As you follow in my soul The meaningless words are Being the sense now, It is nothing , it's only Love's sunshine. As you come in my curve, For the first time....

अब तो जीना है आपकी यादों के साथ

जब आंखों में किसी की याद होती है तो निंद कहा से आती है, मालूम है मुझे की ये इश्क़ नही है कभी न पूरी हो ऐसा ही एक ख्वाब है। बारिस की बूंदे के साथ एक नई आस आयी है शायद तुझे भी किसी की याद आयी हो ऐसी दिल से एक आवाज आई है। ये हवाएं बूंदों के साथ मिलकर वादियों में एक ताजगी लायी है ये ताजगी भी दिल को सुकून नही देगी, क्योंकि इसे बस तेरी जरूरत है। हे परवरदिगार! मुझे माफ कर मैं उनको नहीं, उनके यादों को चाहने लगा हूँ। इन्ही जजबातों के साथ जीने लग गया हूँ।

बना हूँ मैं शायर करके प्यार

इश्क़ अक्सर लोगो को शायर बना देता है, तो भाई हम कैसे पीछे रह सकते है लो हम भी शायर बन जाते है ओर करते है इजहार , हो गई है तुमसे प्यार ।।। जब से मिला हु तुमसे , कैसे कहूँ इस  दिल की क्या आलम है, हम तो यही है, मगर दिल तेरे यादों के साथ है। सुबह का सुनहली धूप मे बस तेरा इंतेज़ार है। हाथ थामे चलू तेरा बस ऐसी एक जज्बात है। किसी असीमित राहों में साथ निकल पडूँ मैं तेरा उंगुलियों में उलझाए अपनी हाथ असीमित बातों के सफर में बस तेरा हो साथ। सुनो ए रस्म रिवाजो वाले इस इश्क़ में न होगा कोई दीवार बना हूँ मैं शायर करके प्यार। बना हूँ मैं शायर करके प्यार।।।

Your and my story

                 Your and my story This is the song of life, It's about happiness It's about sadness It's nothing but your and mine story... Its to gain after loosing Ite to lose after gaining The life is mean to rain It's about to live with shine You are my hope I am your hope The ocean in your eyes I am water of hope, Life is nothing , it's your and mine story... The tempest comes but ends with calmness This black cloud just for hours It eleminates with patients, Wait till the sun again shines (This work is inspired from the song "ek pyar ka nagma h")

Yes only you!

It's not to gain Not to loose Open my eyes with you Closes it with your thoughts My days start with you Rhythmic evening comes with you Golden night goes with you Yes only you.. Where I go I meet u In the mass or in alone I meet u Yes only you... My eyes in your eyes My hands in your hands Nothing is mine Why all mine is yours I get my way with you I get my destination with you I get my hope with you Yes only you... The thread of bond Binds with you This bond will go For seven lives or its more... Everytime  I breath It makes my life with you Yes without you I am no more... This poem is inspired by the song "Tum se hi" of 'Jab We Met'.

Teen life

                           Teen Someone lives in my mind, Tends me care by someone, Someone is unidentified, Someone is unknown. Someone comes in my dream, Someone appears when I am alone But someone goes when I wake up And I am in town. Perhaps this identifies That I came in teen I don't know What someone means? Someone suspects as She! To find out, it's difficult for me...

Composed when I was Teen

                        My first love This is my first love ever, When I met her on the bank of river I fell in her eyes cover On that time I was merely a teenager My eyes noticed a gorgeous face, Her wine eyes and the cloudy capillus pearly teeth were covered by Coral lips A barbie in pink gown with blue jeans I was glad with the beauty of nature the atmosphere was calm as zephyr It made me to express my heart'desire adding my words on the shore of river I went close to that beauty queen felling on the knee,having roses in I said "make my life with your tone" She replied "I couldn't come in y'r zone" This made me some nervousness, But my soul wanted to make a kiss. I replied with ease "Please look into my eyes" You would find your face inside. She hesitated but later came perceived my eyes with tendering Replied " Your eyes are alluring" I said no," It has ocean of love and care" T...

दिल की चाहत

तुझसे मिलने की दिल मे चाहत बढ़ी है, जब से तू मुझसे दूर गयी है। इस दिल की तड़पन सिर्फ तू ही जान सकती है, क्योकि तेरे दिल मे सिर्फ हम ही बसते है। ये तड़पन भी लगती जैसे एक सज़ा है, मगर जिंदगी का यही तो मज़ा है। ना जाओ मुझसे दूर ओ प्रियतम, तुझसे मेरा प्यार न होगा कभी कम। इस दिल की बेकरारी बस तेरी यादें सताती है । कैसे समझाऊ इस दिल को मैं यारा इस दिल मे तो तू ही बसती है।

अनजाने लोग

दोस्तों कभी -कभी आपके जीवन में कोई ऐसे लोग मिल जाते है जिसे आप चाह कर भी भुला नहीं पाते है। कोई अजनबी जिसे कभी आपने देखा भी न हो वो आपके अपने लगने लगते है । वे लोग बहुत ही कम समय में आपको एक नयी दिशा दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है । वे लोग आपके जीवन में एक नयी उमंग भर देते है ।इनसे मिलने के बाद जैसे आपके सारे अरमानो को पंख लग जाते है। उस गगन को छूने की मन में चाह जागने लगती है। जिंदगी में एक नयी आशा की लहर दौड़ आती है। आपके डगर में आने वाले बाधाओं से लड़ने के लिए आप मे एक नयी ऊर्जा का संचार भर देते है , और आपके जीवन की आकांक्षाओं को एक नयी रास्ते मिलने लग जाते है।आपके जीवन को पूर्ण बनाने में भरपूर सहयोग प्रदान करते है।मानो जैसे शरद की रात में ओस की बूंदें , कोमल पत्ते पर सफ़ेद मोती की चादर उढ़ाकर उस पत्ते की खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है। आपके जीवन भी उस ओस की बून्द की तरह चमचमाने लगती है । ऐसे लोग जो कभी आपके अनजाने हुआ करते थे वो भी आपके अपने लगने लगते है। ऐसे लोगो के लिए दिल से बस एक ही दुआ निकलती है ये लोग जहाँ भी रहे भगवान इनको सदा खुश रखे। आपका दोस्त आलोक कश्यप...

Election view on jharkhand assembly election

याद  है  आज  भी  वो  दिन  जिस  दिन  लोग  बड़े ही हर्षोलाश के साथ ,एक नयी उम्मीद के साथ  पठाखे जला रहे थे। लोगो में एक नयी उम्मीद का दिया जला था। ऐसा लगता था मानो काला भूरा बादल   को चीरते हुए सूरज की किरणों में इस धरती को प्रकाशित करने की  जंग छिड़ी हो। ऐसा लगता था जैसे लोगो में एक नयी ऊर्जा आ गयी हो , और हो भी क्यों नहीं उस दिन एक नयी राज्य का गठन हो रही थी।  वो दिन भी  काफी ऊर्जावान था -- उस व्यक्तित्व का जन्म दिवस जिन्होने अंग्रेजो के खिलाफ आदिवासी का विशाल समूह खड़ा किया था। भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस का - 15 नवंबर। जी हाँ 15 नवंबर 2000 भारत के इतिहास से जुड़ गया था। इसी दिन बिहार से अलग कर झारखण्ड राज्य बना  था। मुख्यमन्त्री के रूप में बाबूलाल मरांडी ने कमान संभाला था। शुरुवात के एकाध सालो  में ऐसा लगा था कि झारखण्ड  के सपने सच होने लगे है , मगर अगले सालो साल एक नए -नए मुख्यमंत्री के  रूप में चेहरे देखने को मिले। कभी मुंडा  जी ,  गुरु जी ,तो कभी कोड़ा जी . सबने अपने अप...

दिल साला कमिना

मैं बेइंतेहा मोहब्बत करने लगा था कोरे कोरे सपने बुनने लगा था। गर्मी की दोपहर में उनकी बाते दिल को ठंडक देती थी। रात की चांदनी में उनकी मीठी यादें सोने नही देती थी। दिल मे एक नया एहसास आने लगी थी हमे भी मीठा सा दर्द होने लगी थी। प्यार का वो रूठना ओर मनाना कितना हसीन वो पल लगता था। उस पल में भी लगता था, कभी इस पल को याद करेंगे जिंदगी के गीत को एक साथ मिलकर यू ही गुनगुनायेंगे। वो दीया तो हम बाती बनकर एक नई जीवन का प्रकाश लाएंगे। मगर ये दिल ही साला कमीना था जो एक बेवफा को अपना माना था।

On Employment

One of the biggest problem in our country is unemployment.why this unemployment occurs ? There are numerous Engineering college, Management college which produce lakhs of skilled graduates every year. After graduation we all look for a better job, or in Hindi we can say "naukari" After graduation we all want to be a slave and want to do slavery...Just think about it.We get education to be slave or to be a master...If one of them gets job he would be slave not master. Actually problem is in our society .If a person graduated or done MBA, he would look for job.Our society demands it.It cannot accept that educated person can run his own business. So what we can do to be a master? The answer is very simple to do a business,to creat a new job opportunity for himself and for others too.We can take the example from many business ideas such as MDH spices, HandiRam mixtures, Pramod mixtures. Just read their stories how they grow. I know every individual has his own quality .Just...

Journey to Bhagalpur

Yesterday I left my home to attend my cousin's marrige ceremony . The marrige ceremony is to be celebrated at Bhagalpur. For this i booked my ticket at Daltonganj Railway station reservation counter.There is a ticket of Palamu Exepress for Daltonganj to Patna and another  ticket for patna to Bhagalpur(Naugachia). I travelled comfortably between Daltonganj to Patna.But from Patna to bhagalpur is totally uncomfortable . The journey became uncomfortable just because of mismanagement of Railway Department . There was a reserved ticket . My first job was to find my bearth when train reached at platform. But there were not any bearth name on train compartment . Sometimes clock runs fast when your train stands on platform and you are about to find your beath and sit. My clock was on its full speed perhaps it was challenging to Usan Bolt.I was frustrated and was looking here and there at train to find out bearth but failed . Finally i chose a sit in a general bearth . After sometime When...
नया साल के नाम सुनते ही हमारे जीवन में उमंगो की बौछार आ जाती है।ऐसा लगता है जैसे मानो काले -भूरे बादल को चीरते हुए एक नई प्रकाश पुंज हमारे जीवन में प्रवेश करने वाली है।हम पुराने बातों को छोड़ एक नई उमंगों के साथ,एक नई रास्तों की ओर निकल पड़ने की होड़ हममें आ गयी हो। इसी होड़ के बीच हम नए साल का जश्न मनाने के लिए पिकनिक और पार्टी पर विशेष ध्यान देते है। इन उमंगों के उत्साह में हम कभी-कभी अपने जीवन के लक्ष्यों को पूर्ण करने वाले उद्देश्यों दे भटक जाते है।और हम अपने लक्ष्य को पूर्ण नहीं कर पाते है।क्या हम ऐसा नहीं कर सकते है पिछले वर्ष क्या कुछ किये इसपर एक बार चिंतन करे? उन तत्त्वों को जानने की कोशिश करे,उनकी एक सूची बनाये जो हमारे जीवन को सकारात्मक तथा नकारात्मक ऊर्जा प्रदान की हो।इस सूची के माध्यम से  हमारे लक्ष्य को पूर्ण करने में जो भी उद्देश्य को प्रभावित किये उनका हम समीक्षा करें।इससे यह फायदा होगा कि क्या हम लक्ष्यों से भटक तो नहीं रहे है?वे कौन -कौन से तत्व है जो हमारे जीवन को प्रभावित करते है?उन तत्त्वों के प्रति हमारी क्या सोच है?उन पर पर हम कैसे जीत हासिल कर सकते है, इसपर ह...
Wanting to hugg u tight Kissing your lip with no shy  Closing my eyes  Having the warmth body of life Gentle rub my hand on  Your hair and shoulder Which does not go easier... Dreaming about this day  To come close to you as  A bond of sand in clay. Want to enter in your soul It's my conscience call. Come more close my dear There wud not be space of fear Let the moment be precious As this period is auspicious. The'r is Cool breeze in atmosphere Your presence making warmer The warmth of our breath  Being both of us heat.
उनकी यादों को पूरा करने वाली एक ख्वाब हो तुम, टूटी हुई उम्मीदों का एक आस हो तुम। उनके बिना जिंदगी तो जैसे बेगाना सा था, मानो अब लगता है एक नई जीवन का एहसास हो तुम। ये नई जीवन भी एक आंधी का इंतजार करती है। जो कभी भी इसे अपने अघोष में इसे लेले। मैने अपने हसरत बढा ली थी तुमसे मिलने के बाद ‌मैंने पूछा ही नही कि तेरी रजा क्या है। सपने की मोती को मैं पिरोता गया एक नई ख्वाब का माला बनाता गया मगर धागे से पूछा ही नही कि तेरी रजा क्या है? जीवन का डगर मैं बनाने लगा इसे नई यादों के साथ सजाने लगा किसी के साथ को अपना बनाने लगा मगर पूछा नहीं तेरी रजा क्या है?